दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से आखिरी छोर तक मिलेगी परिवहन कनेक्टिविटी, सड़कों पर उतरेंगे 1136 इलेक्ट्रिक ऑटो

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी यानि अंतिम छोर तक परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) जल्द 1136 ई- ऑटो सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहा है. ये ई- ऑटो दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों और इसके आसपास के इलाकों में चलेंगे, ताकि मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

E auto rickshow

बता दें कि दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में करीब 392 किलोमीटर में मेट्रो का जाल बिछा हुआ है. इससे मेट्रो से आवाजाही की सुविधा बेहतर हुई है लेकिन अब भी मेट्रो स्टेशन पर उतरने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. ऐसे में ई- ऑटो के संचालन से मेट्रो स्टेशनों से गंतव्य तक आवागमन की सुविधा बेहतर होगी.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

DMRC को मिली स्वीकृति

DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों से आखिरी छोर तक कनेक्टिविटी के लिए परिवहन विभाग द्वारा 2299 ई- ऑटो के संचालन को मंजूरी प्रदान की गई थी. इसमें से वर्तमान समय में 1163 ई- ऑटो विभिन्न स्टेशनों से संचालित हो रहे हैं, जबकि शेष 1136 ई- ऑटो का परिचालन भी जल्दी शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इन ई- ऑटो का परिचालन शुरू होने पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा में काफी हद तक सुधार आएगा.

यह भी पढ़े -  त्योहारी सीजन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होगी नई व्यवस्था, इन गेटों से मिलेगी एंट्री और ये गेट रहेंगे बंद

ई- ऑटो की जीपीएस फेंसिंग

मेट्रो स्टेशनों से ई- ऑटो की उपलब्धता सुनिश्चित करने की चुनौती पर DMRC ने कहा कि इस बाबत ई- ऑटो की GPS फेंसिंग की जाएगी. इसके माध्यम से दिल्ली मेट्रो लास्ट माइल सर्विस लिमिटेड कंपनी इन पर नजर रखेगी और नियमित अंतराल पर यह समीक्षा करेगी कि कितने बार ई-  ऑटो निर्धारित सीमा से अलग दूसरी जगहों पर गए, ताकि मेट्रो के यात्रियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit