PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले जारी होगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, देखें डेट

नई दिल्ली | अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. सरकार जल्द ही आपके त्योहारों के मौसम को और सुहावना बना देगी. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को तोहफा दिया है. दरअसल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त 17 और 18 अक्टूबर 2022 को जारी कर सकती है.

PM Kisan Yojana

इस दौरान कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव एवं किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसलिए इस मौके पर किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. देश के किसान 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, इस बार ई-केवाईसी की प्रक्रिया और किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण पीएम किसान की सहायता राशि में देरी हो रही है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

सरकार ने जमा करायी 11 किश्तें

आपको बता दें सरकार अब तक 11 किश्त किसानों के बैंक खातों में जमा करा चुकी है. 11वीं किस्त का पैसा 31 मई को ट्रांसफर किया गया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों के बैंक खातों में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. इस योजना के माध्यम से सरकार चार महीने के अंतराल पर किसानों को 2,000 रुपये की तीन किस्तें जारी करती है. इस तरह यह राशि किसानों को साल में तीन किस्तों में दी जाती है.

अगर ई-केवाईसी नहीं किया तो नहीं मिलेगा पैसा

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को पहले ही बता दिया गया था कि उनके लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. ऐसे में ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की 12वीं किस्त का पैसा फंस सकता है. सरकार ने पीएम किसान के तहत ई-केवाईसी के लिए 31 अगस्त तक की समय सीमा दी थी. अब यह तारीख निकल चुकी है. ऐसे में जिन लोगों ने अपना ई-केवाईसी कराया है, उन्हें ही पीएम किसान का पैसा मिलेगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जमीन का मालिकाना हक जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान की जमीन उसके नाम पर होनी चाहिए. अगर कोई किसान खेती करता है लेकिन वह खेत उसके नाम पर नहीं बल्कि उसके पिता या दादा के नाम पर है, तो ऐसी स्थिति में उसे सालाना 6,000 रुपये की राशि से वंचित होना पड़ सकता है. पीएम किसान में जमीन का मालिकाना हक जरूरी है. आपको बता दें पीएम किसान के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च तक आती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

सरकार ने किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है तो आप इसकी स्थिति जानने के लिए 155261 पर कॉल कर सकते हैं. इस पर आपको हर तरह की जानकारी मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit