नई दिल्ली | राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में भीषण गर्मी के चलते बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मृत्यु हो गई, जिस कारण यहां पिछले 1 महीने में लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 पर पहुंच गई. अस्पताल प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान लू से पीड़ित 33 मरीज भर्ती हुए हैं. अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में बीते 48 घंटे में 226 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं, अकेले दिल्ली में 138 लोगों ने अपनी जान गवाईं.
हालांकि, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने लू के कारण सिर्फ 22 लोगों की ही मृत्यु होने की पुष्टि की है. हीटस्ट्रोक और गर्मी से बचाव के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों दिशानिर्देश जारी किए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमों ने किया निरिक्षण
इसी बीच जानकारियां सामने आई है कि बृहस्पतिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमों द्वारा राजधानी के एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों की इमरजेंसी की जांच की गई. यहां चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण करने के साथ ही लू से पीड़ित मरीजों व मृतकों की संख्या की भी जानकारी ली गई.
स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी
इसी बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने बताया, “पिछले दिनों तापमान 52 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और यह पिछले 60 वर्षों में सबसे अधिक है. रात का तापमान भी 38 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तर भारत में हीटवेव से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है. 310 लोगों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 112 को छुट्टी दे दी गई है. 118 अभी भी भर्ती हैं और 14 की मौत हो गई है.”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!