Indian Railways: होली पर यात्रियों के लिए शुरू होगी 15 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली | होली पर्व पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने होली पर्व पर अतिरिक्त यात्रीभार से निजात दिलाने के लिए हरियाणा से कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Indian Railway Train

यहां देखें पूरी लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 09625, अजमेर- दौंड स्पेशल रेलसेवा 21 व 28 मार्च और 4 अप्रैल को संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 05098, अजमेर- टनकपुर का संचालन 23, 26, 28 और 30 मार्च को होगा.
  • ट्रेन नंबर 09036, भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल 21 व 28 मार्च को और ट्रेन नंबर 04811, भगत की कोठी- दानापुर 20 व 27 मार्च को संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 09603, उदयपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 व 26 मार्च को चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04713, बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस 21 व 28 मार्च को संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 05538, अजमेर- दरभंगा का 17, 24 व 31 मार्च को संचालन किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 04731, श्रीगंगानगर- आगरा कैंट 20 व 27 मार्च को चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 09619, उदयपुर- बांद्रा टर्मिनल 20 व 27 मार्च को संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 04813, बाड़मेर- हावड़ा का संचालन 19 व 26 मार्च को रहेगा.
  • ट्रेन नंबर 09623, उदयपुर- कटिहार का संचालन 19 व 26 मार्च को किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर 06182, भगत की कोठी- कोयंबटूर 17, 24, 31 मार्च व 07 अप्रैल को संचालित होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit