नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से प्रधानमंत्री किसान सम्मान- निधि योजना है. इस योजना के तहत, पात्र किसानों को सालभर में 2- 2 हजार की 3 किश्त दी जाती है ताकि किसानों की खाद, बीज आदि के लिए आर्थिक मदद हो सकें.
इस योजना के तहत, किसानों को 15 किश्त मिल चुकी है और अब 16वीं किश्त (PM Kisan Yojana 16th Kisat) का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में कई किसान ऐसे भी हैं जो इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. आइए जानते हैं वो किसान कौन है, जिनकी इस बार पीएम किसान योजना के तहत किस्त अटक सकती है.
गलत तरीके से उठा रहे योजना का लाभ
इस योजना में आज भी बहुत से किसान ऐसे जुड़े हुए हैं जो पात्र नहीं हैं लेकिन गलत तरीके से योजना में शामिल होकर लाभ उठा रहे हैं. हालांकि, ऐसे किसानों की लगातार जांच हो रही है और उनके आवेदन भी रद्द किए जा रहे हैं. ऐसे में यदि आप भी इस कैटेगरी में है तो किस्त से वंचित रह सकते हैं.
गलत जानकारी देने वाले
यदि आपने योजना के फॉर्म में कोई ग़लती की है जैसे नाम गलत भरा हैं या हिंदी में भरा है, जेंडर गलत भरा है या आधार नंबर गलत भरा हुआ है, तो भी आपकी किस्त अटक सकती है. ऐसे में अपने आवेदन में इस तरह की जानकारी को चेक कर लें.
बैंक अकाउंट करें चेक
आवेदन के समय एक बात का ध्यान रखें कि अपने बैंक खाते की जानकारी को ठीक से भरें. अगर बैंक खाता संख्या गलत है या IFSC कोड गलत है या फिर अन्य जानकारियां गलत है, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
E- KYC जरूरी
नियमों के तहत, लाभ लेने के लिए ई- केवाईसी करवाना जरूरी है. अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है. ठीक ऐसे ही भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है. अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!