नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का काफी लंबे समय से इंतजार कर रही किसानों के लिए आज अच्छी खबर आ गई. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज 5 अक्टूबर को 18 वीं किस्त के रूप में 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000- 2,000 रूपए की किश्त भेज दी गई है. PM मोदी द्वारा महाराष्ट्र के वाशिम से कुल 20,000 करोड रुपए से अधिक की राशि को किसानों के खाते में भेजा गया. इससे अकेले महाराष्ट्र के 91.5 लाख किसानों को 2,000 करोड रुपए से ज्यादा का फायदा मिला है.
साल में होते हैं 3 बार रूपए ट्रांसफर
बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 3 अलग- अलग किस्तों में किसानों को दो ₹2,000 दिए जाते हैं. हर साल केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में ₹6000 भेजे जाते हैं. अप्रैल- जुलाई के बीच पहली किस्त, अगस्त- नवंबर के बीच दूसरी और दिसंबर- मार्च के बीच तीसरी किस्त भेजी जाती है. अब तक 17 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है.
इस पर 3 लाख करोड रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है. 18 जून 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की गई थी. उस समय 9.26 करोड किसानों के खातों में 20,000 करोड रुपए की राशि भेजी गई थी.
किस्त न आने पर करें यह उपाय
- अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हैं. उसके बावजूद, आपके खाते में राशि नहीं आई है तो इसके लिए आप किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर फार्मर कॉर्नर में हेल्पडेस्क पर विज़िट कर सकते हैं.
- यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद, गेट डीटेल्स पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिखाई दिए फॉर्म में आपसे जो जानकारी मांगी जाए उसे भर दें.
- फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें.