प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त हुई जारी, एक क्लिक से ट्रांसफर किए 20,000 करोड रुपए

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का काफी लंबे समय से इंतजार कर रही किसानों के लिए आज अच्छी खबर आ गई. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज 5 अक्टूबर को 18 वीं किस्त के रूप में 9.4 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000-  2,000 रूपए की किश्त भेज दी गई है. PM मोदी द्वारा महाराष्ट्र के वाशिम से कुल 20,000 करोड रुपए से अधिक की राशि को किसानों के खाते में भेजा गया. इससे अकेले महाराष्ट्र के 91.5 लाख किसानों को 2,000 करोड रुपए से ज्यादा का फायदा मिला है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Farmer Kisan

साल में होते हैं 3 बार रूपए ट्रांसफर

बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 3 अलग- अलग किस्तों में किसानों को दो ₹2,000 दिए जाते हैं. हर साल केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में ₹6000 भेजे जाते हैं. अप्रैल- जुलाई के बीच पहली किस्त, अगस्त- नवंबर के बीच दूसरी और दिसंबर- मार्च के बीच तीसरी किस्त भेजी जाती है. अब तक 17 किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इस पर 3 लाख करोड रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है. 18 जून 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की गई थी. उस समय 9.26 करोड किसानों के खातों में 20,000 करोड रुपए की राशि भेजी गई थी.

किस्त न आने पर करें यह उपाय

  • अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र हैं. उसके बावजूद, आपके खाते में राशि नहीं आई है तो इसके लिए आप किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर फार्मर कॉर्नर में हेल्पडेस्क पर विज़िट कर सकते हैं.
  • यहाँ आपको अपना आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद, गेट डीटेल्स पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर दिखाई दिए फॉर्म में आपसे जो जानकारी मांगी जाए उसे भर दें.
  • फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit