नई दिल्ली | फ्रांस की राजधानी पेरिस में जल्दी ही ओलंपिक का महाकुंभ शुरू हो जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए विश्व के अलग- अलग कोनों से लोग पहुंच रहे हैं. इस बार भारत की तरफ से 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस रवाना हो चुका है. इनमें से 24 खिलाड़ी हरियाणा से हैं, जो अलग- अलग खेलों में अपना दमखम आजमाएंगे.
बता दें कि 25 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले इस महामुकाबले में 206 देशों के 10,500 एथलीट भाग लेंगे. बात करें यदि राज्यों की तो सबसे ज्यादा 24 एथलीट हरियाणा प्रदेश से भाग ले रहे हैं.
खिलाडियों में पहले से ज़्यादा उत्साह
बता दें कि भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में सबसे लंबी दूरी तक जैवलिन थ्रो करके देश का नाम चमकाया था. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के खिलाड़ियों की संख्या कम होने के बावजूद उनमें उत्साह पहले से कहीं ज्यादा है. क्योंकि बीते कुछ सालों के मुकाबले भारत में खेलों के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढ़ा है. इसका सीधा असर एशियाई गेम्स में भी देखने को मिला था. 2020 में आयोजित हुए ओलंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक भारत की झोली में आए थे.
नीरज चौपड़ा से हैं ज़्यादा उम्मीदें
पिछली बार हरियाणा की तरफ से 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, परन्तु अब की बार 24 खिलाड़ी ही हिस्सा ले रहे हैं. इनसे मेडलों की उम्मीदें अबकी बार ज्यादा हैं. जिन खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही है उनमें सबसे ऊपर नाम नीरज चोपड़ा का आता है, क्योंकि ओलंपिक के बाद भी उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है. वह कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
कुश्ती में भिड़ेंगे ये खिलाड़ी
इनके अलावा हरियाणा के विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया व अमन सहरावत भी कुश्ती में मेडल के लिए भिड़ते नजर आएंगे. बात करें यदि निशानेबाजी की तो मनु भाकर व रिदम सांगवान तीन अलग- अलग वर्गों में हिस्सा लेने वाले हैं. अनीश भानवाला, सरबजोत सिंह, रमिता जिंदल, रेजा ढिल्लों निशानेबाज़ी में अपना जलवा दिखाने को तैयार है.
ये खिलाडी भी हैं तैयार
प्रदेश की प्रीति पंवार, जैसमीन, अंमित पंघाल और निशांत देव बॉक्सिंग में अपना दमखम दिखाएंगे. रोइंग में बलराज पंवार भी पदक के दावेदार माने जा रहे हैं. एथलेटिक्स में किरण पहल, गोल्फ में दीक्षा डागर, आर्चरी में भजन कौर और पुरुष हॉकी टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनसे देशवासियों को पूरी उम्मीदें हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!