हरियाणा में 33 फीसदी युवा बैठे खाली: न पढाई कर रहे, न नौकरी; यहाँ पढ़े चौकाने वाली रिपोर्ट

नई दिल्ली | महज 29 साल की औसत उम्र वाला हमारा देश इस दुनिया के सबसे युवा देशों में शामिल है. लेकिन चिंता का विषय यह है कि हमारे 15 से 29 साल के 32.9% युवा न तो पढ़ाई कर रहे हैं,न कोई काम कर रहे हैं. न ही ये युवा किसी तरह की ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसी प्रकार हरियाणा के 33.4 फीसदी युवा खाली बैठे है. जी हां, ये चौकाने वाली न्यूज़ भास्कर रिसर्च में सामने आई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

College Students

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस ने किया सर्वे

सांख्यिकी मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस इस महीने जो रिपोर्ट जारी की है उसकी तस्वीर सामने आई है. NSSO ने सभी राज्यों के कुल 2.9 लाख परिवारों पर जनवरी 2020 से अगस्त 2021 के बीच यह सर्वे किया. खाली युवाओं में से 20.3% काम तलाश रहें है. 69.8% लोग घरेलू कामों में लगे है. 1.5% युवा अपनी सेहत के कारण काम नहीं कर सकते और 2.3% तो ऐसे ही अपना वक्त जाया कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

देश के सबसे ज्यादा कर्जदार आंध्र प्रदेश में

15 से 29 आयुवर्ग के 61.62 फीसदी युवाओं को कंप्यूटर में कॉपी-पेस्ट करना नहीं आता है. यदि किसी अटैचमेंट के साथ ईमेल भेजनी हो तो 73.3% मुवाओं को यह  नामुमकिन सा लगता है. मध्य प्रदेश में 15  से 29 साल के 29.5% लोग ही कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. देश में सबसे ज्यादा कर्जदार आंध्र प्रदेश में है. देश में 18 वर्ष से ऊपर के प्रति एक लाख लोगों में से 15,809 कर्जवान है. यह अनुपात आंध्रा में सबसे ज्यादा (46.330) और मेघालय में (2,941) सबसे कम है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

डिस्क्लेमर: इस न्यूज़ का सोर्स भास्कर रिसर्च है. उसी के अनुसार, जानकारी दी गयी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit