7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के खाते में 1 July से बढ़कर आएगी सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

नई दिल्ली | केन्द्र की मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द खुशखबरी देने जा रही है. बता दें कि 1 जुलाई से इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की तैयारी चल रही है. बढ़ोतरी के बाद इन कर्मचारियों को सीधा 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाएगा. इस बढ़ोतरी का फायदा उन्हें सैलरी में बंपर इजाफे के रूप में नजर आएगा. आइए जानते हैं सैलरी में कितना होगा इजाफा…

OFFICE

फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता

लगातार बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) को जुलाई में बढ़ाया जा सकता है. मार्च में आए ऑल इंड‍िया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AICPI) से यह तय हो गया है क‍ि जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

क्या कहते हैं आंकड़े

बता दें कि जनवरी और फरवरी 2022 के AICP Index में गिरावट हुई थी. जनवरी में जहां AICP इंडेक्‍स का आंकड़ा 125.1 पर था तो वही फरवरी में यह 125 पर था, जबकि मार्च में ये 1 अंक बढ़कर 126 पर पहुंच गया. अभी अप्रैल-मई और जून के आंकड़े आने बाकी हैं. यद‍ि यह आंकड़ा 126 से ऊपर जाता है तो सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है.अगर सरकार 4 प्रतिशत डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत से 38 प्रतिशत हो जाएगा. अब यहां देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

• कर्मचारी की बेसिक सैलरी     56,900 रुपये

• नया महंगाई भत्ता (38%)    21,622 रुपये/माह

• अब तक महंगाई भत्ता (34%)   19,346 रुपये/माह

• कितना महंगाई भत्ता बढ़ा    21,622-19,346 = 2,276 रुपये/माह

• सालाना सैलरी में इजाफा   2,276X12= 27,312 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

• कर्मचारी की बेसिक सैलरी        18,000 रुपये

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

• नया महंगाई भत्ता (38%)    6840 रुपये/माह

• अब तक महंगाई भत्ता (34%)    6120 रुपये/माह

• कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 720 रुपये/माह

• सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8,640 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit