नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल के पहले ही महीने में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बता दें कि जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ते को बढ़ाया जा सकता है. महंगाई भत्ते के बढ़ने की वजह से कर्मचारियों की सैलरी में फिर से बंपर इजाफा हो सकता है. वही पिछले 3 साल से केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर को लेकर मांग की जा रही है, जिस पर जल्द ही केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर
यदि केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है, तो उनकी बेसिक सैलरी में भी बड़ा इजाफा होगा. अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा किया जा सकता है. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के नवंबर के आंकड़े सामने आ चुके हैं. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार 2 से 3 % डीए बढ़ने की उम्मीद है. वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. यदि जनवरी में डीए में दो से तीन परसेंट की वृद्धि होती है तो कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़कर 33 से 34 % मिलने लगेगा. जिस वजह से एक बार फिर से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1.कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!