Airforce Day 2021: 8 अक्टूबर को मनाया जाता है वायु सेना दिवस, लड़ाकू विमानों ने दिखाया अपना दम

Airforce Day 2021, नई दिल्ली । आज भारतीय वायु सेना 89 वीं वर्षगांठ मना रही है. बता दें कि इस मौके पर शुक्रवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर बेस पर वायु सेना ने खास कार्यक्रम का आयोजन किया. भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में वायु सेना इस मौके को विजय वर्ष के तौर पर मना रही है. बता दें कि इस मौके पर राफेल से लेकर तेजस, जगुआर,   मिग 29 और मिराज 2000 लड़ाकू विमान अपनी ताकत के साथ-साथ करतब दिखाते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

indian airforce iaf

वायु सेना ने मनाई 89वी वर्षगांठ

इसके बाद पैरा मोटर दल ने एयरबेस के ऊपर 200 फीट की ऊंचाई से उड़ान भरी. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी ने 89 वें स्थापना दिवस पर वायु सेना दिवस परेड का निरीक्षण किया. इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह और सेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे शामिल हुए. इस मौके पर अधिकारियों को वीरता के लिए वायु सेना पदक दिए गए. वही IAF चिफ एयर चीफ मार्शल बीआर चौधरी ने इस मौके पर कहा कि मैं पूर्व प्रमुखों को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सलाम करता हूं क्योंकि चुनौतियां लगातार बढ़ रही है इसलिए हमारी ताकत और वायु शक्ति का सर्वोत्तम संभव उपयोग सुनिश्चित करने का संकल्प है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit