नई दिल्ली | जिन लोगों के आधार कार्ड (Aadhar Card) 10 वर्ष से ज्यादा पुराने थे, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा उन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के बारे में निर्देश जारी किए गए थे. अब सरकार द्वारा इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. अब 14 दिसंबर तक बिना अतिरिक्त शुल्क के आधार कार्ड अपडेट करवाया जा सकेगा. इसके बाद, किसी भी बदलाव पर ₹50 का जुर्माना देना पड़ेगा.
14 दिसंबर तक करवाएं आधार अपडेट
बता दें इससे पहले आधार अपडेट करवाने की डेड लाइन 14 सितंबर निर्धारित की गई थी. आज यह हैडलाइन खत्म हो रही थी. इसी बीच UIDAI द्वारा 3 महीनों के लिए इस डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. अब 14 दिसंबर तक बिना अतिरिक्त शुल्क के आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकेगा.
इसे आप अपने नजदीकी UIDAI केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर अपडेट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज जमा करवाने होंगे. अगर आपके आधार कार्ड में कोई ऐसा फोन नंबर जुड़ा है जो अभी काम नहीं कर रहा है, तो आप अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र में जाकर ऑनलाइन अपडेशन का काम करवा सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन अपडेट
- सबसे पहले आपको UIDAI की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड का नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन कर लेना है.
- उसके बाद, स्क्रीन पर आपकी सभी जानकारियां प्रदर्शित होगी.
- सभी जानकारियां सही हैं तो आप वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर दें.
- अगर कोई जानकारी सही नहीं है, तो आप उसे एडिट करके बदल सकते हैं. इसके लिए सहायक डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें और अनुरोध को सबमिट कर दें.
- इसके बाद, आपको 14 अंकों का अनुरोध ट्रैकिंग नंबर दिया जाएगा.
- इसका इस्तेमाल करके आप अपने रिक्वेस्ट की स्थिति को जान पाएंगे.