आधार कार्ड वालों की हो गई मौज, सरकार ने दे डाली बड़ी रियायत; मुफ्त में करवाएं ये जरूरी काम

नई दिल्ली | भारत सरकार द्वारा देश भर के नागरिकों की पहचान के तौर पर आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाने की शुरुआत की गई थी. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश भर के सभी नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाने शुरू किए गए थे, लेकिन इस प्रक्रिया की शुरुआत को काफी समय हो चुका है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करवाया है. ऐसे में सरकार द्वारा जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल से पुराने हैं, उन्हें अपडेट करवाने के निर्देश जारी किए गए थे.

यह भी पढ़े -  Krishi Vigyan Kendra Jobs: कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली में आई सहयोगी स्टाफ के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Aadhar Card

अब इस काम की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है. अगर आप भी आधार कार्ड धारक हैं और आपने अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, तो इसे समय रहते तुरंत करवा लें.

14 दिसंबर तक करवाएं फ्री में आधार अपडेट

जब से आधार कार्ड प्रचलन में आए हैं, तब से लेकर अब तक इनमें कई प्रकार की त्रुटियां देखने को मिली हैं. कई बार नागरिकों के नाम व बाकी चीजों में भी कमियां नजर आती है और अभी भी यह समस्या जस की तस है. अगर आपको किसी भी प्रकार का करेक्शन करवाना होता है, तो उस के लिए शुल्क देना होता है जिसके बाद उस कमी को ठीक कर दिया जाता है.

यह भी पढ़े -  पेंशन भोगी हो जाएं सावधान! 4 दिनों में जमा नहीं करवाया ये डॉक्यूमेंट, तो अटकेगी पेंशन; देखें अपडेट

इसी क्रम में अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की अंतिम तिथि को 14 दिसंबर कर दिया गया है. यदि आधार कार्ड को अपडेट करवाया जाएगा, तो उसके लिए अलग से शुल्क जमा करवाना होगा.

ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट

  • आपको सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर विज़िट करना होगा.
  • यहाँ अपने आधार नंबर को दर्ज करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरीफाई करें.
  • यहाँ डॉक्यूमेंट अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें और दिशा- निर्देशों के अनुसार आगे बढ़े.
  • अपनी पहचान और पति के प्रमाण पत्र को अपलोड कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा, जिसके द्वारा आप भविष्य में अपने आधार कार्ड अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit