नई दिल्ली | MCD चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का किला भेदकर फतेह हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी राजधानी दिल्ली की जनता को नए साल पर बड़ी सौगात देने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है, जिससे 1 जनवरी 2023 से दिल्ली की जनता को 450 तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी. एमसीडी चुनावों में जीत हासिल करने के बाद आप पार्टी की यह पहली बड़ी घोषणा हैं.
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, वर्तमान में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के लोगों को 212 तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा फ्री में उपलब्ध करा रही है. उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल ने राजधानी के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 तरह के और मेडिकल टेस्ट की सुविधा फ्री में उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
सरकारी सूत्र ने बताया कि 1 जनवरी 2023 से अब दिल्ली के लोगों को 450 तरह के मेडिकल टेस्ट के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा. दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर ये टेस्ट बिल्कुल मुफ्त में होंगे. हालांकि, सरकार ने अभी तक निशुल्क मेडिकल टेस्ट कौन- कौन से होंगे, इसकी लिस्ट जारी नहीं की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा है कि आज प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाना काफी महंगा हो गया है और महंगाई के इस दौर में आम आदमी इस खर्च को वहन करने में सक्षम नहीं है. ऐसे में इस कदम से दिल्ली की जनता को राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!