दिल्ली के स्कूलों में 20 दिसंबर तक भरे जाएंगे एडमिशन फॉर्म, 17 जनवरी को जारी होगी पहली लिस्ट

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए महज 3 दिन बच गए है. बता दें कि 1,741 प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2024 है. इस दौरान ओपन दाखिला लिया जा रहा है. इसके बाद, 10 जनवरी 2025 को नए सैशन 2025- 26 के लिए मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

SCHOOL

17 जनवरी को सभी प्राइवेट स्कूलों द्वारा चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी, जो 14 मार्च 2025 तक एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़े -  मुंबई- अहमदाबाद ही नहीं बल्कि 7 अन्य रूटों पर भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, कुछ घंटों में सिमटेगी हजारों किलोमीटर की दूरी

फीस स्ट्रक्चर तैयार

दिल्ली प्राइवेट स्कूल में 75% ओपन एडमिशन लिया जा रहा है. जिसके लिए फीस स्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया है. बता दें की नर्सरी के साथ-साथ क्लास वन के लिए भी प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन लिया जा रहा है, इसलिए बिना देरी करते हुए पेरेंट्स जल्द- से- जल्द अपने बच्चों का दाखिला करवाएं.

जरूरी बातें

  • प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मीडियम में फॉर्म भरे जा रहे हैं.
  • पेरेंट्स जिस स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं, वहीं उसका फॉर्म अप्लाई करना होगा.
  • स्कूलों द्वारा पहली लिस्ट 17 जनवरी को जारी की जाएगी, तो वहीं दूसरी लिस्ट 2 फरवरी को जारी होगी.
  • यदि अभिभावक को किसी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो वह 18 से 27 जनवरी के बीच स्कूल में जाकर प्रबंधन से बातचीत कर सकते हैं.
  • चयनित छात्रों के एडमिशन के बाद यदि सीट खाली रहती है, तो तीसरी लिस्ट 26 फरवरी को जारी की जाएगी.
यह भी पढ़े -  दिल्ली वालों को अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आगे और बिगड़ेगा मौसम; 2 दिन का येलो अलर्ट

कितनी होनी चाहिए बच्चे की उम्र

  • नर्सरी : 3 से 4 साल
  • केजी : 4 से 5 साल
  • क्लास -1 : 5 से 6 साल (31 मार्च 2025 तक)

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड
  • बच्चे या पैरंट्स का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • किसी एक पैरंट का वोटर आईडी कार्ड
  • किसी एक पैरंट के नाम का इलेक्ट्रिसिटी बिल/ पानी का बिल/ एमटीएनएल फोन का बिल/ पासपोर्ट
  • किसी एक पैरंट का आधार कार्ड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit