बिग बॉस से निकलने के बाद बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने शेयर किया अपना जबरदस्त वीडियो

नई दिल्ली । बीजेपी नेता सोनाली फोगाट उस समय बहुत अधिक चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस सीजन 14 में भाग लिया था. उन्होंने बिग बॉस के घर में पीली साड़ी पहन कर प्रवेश किया था. हालांकि बिग बॉस 14 में उनका सफर लंबा नहीं चला. फिर भी अपने प्यार और झगड़ों के एंगल से उन्होंने काफी चर्चाएं बटोरी. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बहुत अधिक वायरल होता जा रहा है. इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक गाने पर कमर हिलाती हुई दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

SONALI

वीडियो शेयर कर खूब तारीफें बटोर रही है सोनाली फोगाट

सोनाली फोगाट बिग बॉस के घर से निकलने के पश्चात अब दोबारा से सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय हो गई हैं. वह समय-समय पर अपने डांस की वीडियो को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके द्वारा डाला गया एक वीडियो बहुत अधिक वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कमर तेरी लेफ्ट राइट गाने पर कमर मटकाती हुई दिखाई दे रही है. उनके फैंस को उनका यह नया अंदाज बहुत अधिक लुभा रहा है. फैंस जमकर उनके इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर जमकर लीजिए सफर का मजा, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दिया खास तोहफा

रह चुकी है टिक टॉक स्टार और अभिनेता

आपको बता दें कि किसी समय में सोनाली फोगाट टिक टॉक स्टार हुआ करती थी. टिक टॉक पर उनके 132000 फॉलोअर थे. सोनाली फोगाट अपनी टिकटॉक वीडियो की वजह से लोगों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय थी. इसके अतिरिक्त एक एक्टर्स के रूप में भी सोनाली फोगाट कार्य कर चुकी हैं. वह टीवी सीरियल अम्मा में कार्य कर चुकी हैं. इसके अतिरिक्त वह एक हरियाणवी गाने बंदूक आली जाटणी मे भी दिखाई दे चुकी है.

यह भी पढ़े -  जयपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, फटाफट चेक करें पूरी लिस्ट

बिग बॉस के घर में रहते हुए किया था प्यार का इजहार

बिग बॉस 14 में बिग बॉस के घर में रहते हुए वह रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के साथ झगड़ों को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती थी. दूसरी ओर सोनाली फोगाट ने एक कंटेस्टेंट अली गोनी के संबंध में अपने दिल की बात कही थी. वह अली गोनी को पसंद करने लगी थी. इस संबंध में सोनाली फोगाट ने सबको खुलकर बता दिया. हालांकि अली गोनी सोनाली फोगाट की काफी इज्जत करते थे और उन्हें मैम कह कर पुकारते थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit