नई दिल्ली | यदि सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो इस साल दिसंबर तक दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) का पहला खंड शुरू कर दिया जाएगा. दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेस वे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे तक जाता है. यह एक्सप्रेस वे 32 किलोमीटर लंबा होगा. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस रूट के शुरू हो जाने के बाद दिल्ली- हरिद्वार के बीच की दूरी को नापने में 2 घंटे कम का समय लगेगा. इसके अलावा, दिल्ली से ऋषिकेश के बीच लगने वाला समय भी 3 घंटे तक सिमट जाएगा.
19 किलोमीटर का हिस्सा होगा एलिवेटेड
यह रोड दिल्ली के गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, सोनिया विहार और उत्तर प्रदेश में विजय विहार, कासिम विहार और मंडोला से होकर गुजरेगा. गीता कॉलोनी, खजूरी खास, मंडोला और पंचगांव में घनी आबादी का क्षेत्र है. यही कारण है कि इस आबादी के ऊपर 19 किलोमीटर तक के रोड को एलिवेटेड बनाया जाएगा. दिल्ली में जो लोग इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें टोल टैक्स नहीं देना होगा.
यहां बनेंगे एंट्री और एग्जिट पॉइंट
राष्ट्रीय राजधानी से यूपी जाने वाले यात्रियों को 6 लेन वाले एक्सप्रेसवे पर अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, शमशान घाट, सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला में एंट्री पॉइंट का इस्तेमाल करना होगा. इसी प्रकार खजूरी चौक, सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला में इसके एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे. इसी तर्ज पर यूपी से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए मंडोला, विजय विहार और पांचवा पुश्ता पर एंट्री प्वाइंट बनाए जाएंगे. वहीं, मंडोला, लोनी, विजय विहार, उस्मानपुर, श्मशान घाट, गीता कॉलोनी और अक्षरधाम में एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे.
दिल्ली- देहरादून की दूरी होगी कम
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली देहरादून की दूरी 29 किलोमीटर कम हो जाएगी. वर्तमान में यह 249 किलोमीटर पड़ती है. इस कॉरिडोर के बनने के बाद यह दूरी 210 किलोमीटर तक सिमट जाएगी. बता दें कि इसे दिसंबर 2024 तक बनाए जाने की समय सीमा तय की गई है. लेकिन यूपी के हिस्से में कुछ बाधाओं के आने के चलते यह समय पर पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है.
इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया जाएगा. इस कोरिडोर के बन जाने से जंगली जानवर इसके नीचे से आसानी से घूम फिर सकेंगे और ऊपर से वाहन दौड़ पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!