प्याज के आतंक के बाद अब कोहराम मचाने को तैयार टमाटर, क्या पहुंचेगा 100 के पार?

नई दिल्ली | प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब टमाटर की कीमतें (Tomato Price) भी बढ़ाना शुरू हो गई है. टमाटर के भावों में 20 से 30% तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. कुछ समय पहले जो टमाटर बाजार में 35 से ₹40 किलो बिक रहा था, आज वह 50 से 60 रुपए तक बेचा जा रहा है. इसका कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक से कम आवक को बताया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि बीते 10 दिनों के दौरान टमाटर की आवक में 25 से 30% तक की कमी हुई है.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

sonipat tamatar news

वहीं, शनिवार को आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में टमाटर के थोक रेट 32 से लेकर ₹40 किलोग्राम तक रहे. 7 से 8 दिन पहले तक यहाँ टमाटर 28 से 30 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था.

ये है दाम बढ़ने का कारण

इस बारे में जानकारी देते हुए टमाटर व्यापारी दीपक ढींगरा बताते हैं कि कर्नाटक और महाराष्ट्र से आवक घटी है, जिसके चलते टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि इन दोनों राज्यों में बरसात के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा, रास्ते बाधित होना भी एक कारण रहा है. पहले इन दोनों राज्यों से टमाटर की हर रोज 35 से 40 गाड़ियां आती थीं, अब केवल 20 से 25 गाड़ी ही आ रही है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

और बढ़ेंगे टमाटर के दाम

टमाटर व्यापारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि 1 कैरेट में 25 किलोग्राम टमाटर आते हैं. इसका रेट 700 से 750 रुपए था. अब इसकी कीमत बढ़कर 900 से 950 रुपए तक हो चुकी है. वहीं, व्यापारी नेता अनिल मल्होत्रा का मानना है कि आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इस बढ़ोतरी का असर स्थानीय बाजार में भी देखने को मिला. रोहिणी की रजापुर मार्केट में आज रविवार को टमाटर 50 से 60 रुपए किलो बिका. सप्ताह भर पहले इसके दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit