ट्विटर और मेटा के बाद अब अमेजन में हो रही कर्मचारियों की छटनी, ये है बड़ा कारण

नई दिल्ली | ट्विटर और मेटा के बाद अब अमेजन के कर्मचारियों को नौकरी का खतरा है. खबर है कि अब अमेज़न अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने नई भर्ती पर भी रोक लगा दी है. ऐसे में अब हर जगह यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर छंटनी क्यों की जा रही है और यह मामला अंतरराष्ट्रीय सुर्खी बटोरे हुए है, तो चलिय आज के आर्टिकल में हम आपको इसका कारण बताते हैं…

fotojet 29

इस वजह से लिया फैसला

बता दें कि कंपनी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यहां पर हायरिंग पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. बढ़ती आर्थिक मंदी के बीच अमेरिकी प्रौद्योगिकी और ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़ॅन ने अपनी गैर-लाभकारी पहल को कम करना शुरू कर दिया है. एक टॉप एग्जिक्यूटिव द्वारा भेजे गए इंटरनल मेमो के मुताबिक कंपनी ने पिछले हफ्ते ही हायरिंग फ्रीज की घोषणा की थी. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या भी कम कर सकती है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

रोबोटिक्स डिवीजन में कितने कर्मचारी

अमेज़न में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जेमी झांग ने लिंक्डइन पर अपने कनेक्शन की सूचना दी और कहा कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था. इसके अलावा एक पूर्व कर्मचारी के एक पोस्ट में यह भी कहा गया कि पूरी रोबोटिक्स टीम को पिंक चिट दे दी गई. लिंक्डइन के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के रोबोटिक्स डिवीजन में कम से कम 3,766 लोग कार्यरत हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि 3,766 कर्मचारियों में से कितने कर्मचारियों को निकाला गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

मेटा और ट्विटर को भी किया गया बंद

इसके अलावा वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी पहले ही अपनी कुछ लाभहीन इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारियों को कहीं और नौकरी तलाशने के लिए कह चुकी है. वहीं, मेटा और ट्विटर ने भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाल दिया है. मेटा का कहना है कि उसने कंपनी की लागत कम करने के लिए छटनी करने का फैसला किया है. बढ़ी हुई लागत मुनाफे को खा रही है और इस तरह आय कम कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit