नई दिल्ली | केन्द्र सरकार की नई सेना भर्ती को लेकर बनाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना में कई सुविधाओं को शामिल कर इसे युवाओं के हक में बताने का प्रयास कर रही है. इन्हीं सुविधाओं में और एक अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद रेलवे स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देशीय स्टॉल आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है.
रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की नीति के अनुसार, इस साल 40 हजार अग्निवीरों को भर्ती किया जाएगा. इसमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में रखा जाएगा और और शेष 75 प्रतिशत को चार साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे चार साल बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को रेलवे स्टेशन पर स्टॉल आवंटित करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इससे उन्हें गारंटीड रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा. इस प्रस्ताव को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की हरी झंडी मिलने के बाद नीति बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत आवंटन
रेलवे अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों को खानपान स्टॉल, बहुउद्देश्यीय स्टॉल के अलावा एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत स्टॉल आवंटित किए जाएंगे. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने एक स्टेशन, एक उत्पाद संबंधी नीति लागू की थी. इसके तहत हर शहर के स्थानीय लोकप्रिय उत्पाद को बेचने के लिए हर प्लेटफार्म पर कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!