किसानों के लिए विशेष आईडी बनाने की तैयारी में केंद्र, कृषि मंत्री तोमर ने दी जानकारी

नई दिल्ली । केन्द्र की मोदी सरकार देश के किसानों के हित में एक विशेष पहचान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि यह विशेष आईडी किसानों को उन सभी कृषि योजनाओं से जोड़ने का काम करेगी, जिनका लाभ उन्होंने उठाया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

KISAN 2

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान इस आईडी के कुछ अन्य फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि इससे ई-केवाईएफ (नो योर फार्मर) के जरिए किसान की पहचान में मदद मिलेगी. इससे विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों के लिए विभिन्न विभागों में बार-बार दस्तावेज जमा करने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा.

फसलों के नुकसान के आंकलन में होगी आसानी

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मौसमी स्थितियों की वजह से फसल को हुए नुकसान का आंकलन भी इस विशेष आईडी की मदद से आसानी से किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर तक पीएम-किसान के तहत पंजीकृत डाटाबेस में 11.64 करोड़ किसान शामिल हैं. तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार कृषि और किसानों के हितों में होने वाले सुधारों के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit