Delhi-NCR Pollution: खराब वायु की वजह से दमघोंटू’ बनी दिल्ली-एनसीआर की हवा, AQI 500 के पार

नई दिल्ली | दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन बढ़ता प्रदूषण लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बनता जा रहा है. आज यानि शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 431 दर्ज किया गया है, जो  काफी गंभीर श्रेणी है. वहीं, बात नोएडा (यूपी) की करें तो यहां का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 529 है जबकि गुरुग्राम (हरियाणा) में ‘गंभीर’ श्रेणी में 478 और धीरपुर (दिल्ली) के पास ‘गंभीर’ श्रेणी में 534 दर्ज किया गया है. इस दमघोंटू हवा की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

pollution delhi

कई अन्य शहरों में भी वायु प्रदूषण खराब

हर साल पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलता है लेकिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण का असर अब उत्तर और पूर्वी भारत के प्रमुख शहरों में भी दिखने लगा है. लगातार यहां की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच रही है.

रेड जोन में दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण खतरे की घंटी बना हुआ है. दिल्ली के ज्यादातर इलाके रेड जोन में आ गए हैं. ज्यादातर  सभी जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, बात फरीदाबाद के सेक्टर-11 और 16 की करें तो यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 500 तक चला गया है. बवाना इलाके में  एयर क्वालिटी इंडेक्स 498 तक चला गया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सरकार ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश

बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए दिल्ली में कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसके साथ ही 8 नवंबर तक प्राइमरी कक्षा के स्कूल भी रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, सरकार ने कार्यालय में भी लोगों को वर्क फ्राम होम करने की सलाह दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit