नई दिल्ली | एयरलाइंस के लिए टाटा ग्रुप ने मार्च 2024 तक विस्तारा (Vistara) और एयर इंडिया के विलय की घोषणा कर दी है. टाटा ग्रुप काफी समय से इस बारे में सोच रहा था. अब इस घोषणा के बाद बाकी एयरलाइंस को बड़ा झटका लगा है. बता दें विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद वह एयर इंडिया में 25.1 फीसदी की मालिक बन जाएगी. टाटा ग्रुप की इस समय विस्तारा में 51 फीसदी हिस्सेदारी है बाकी बची 49 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइन के पास है.
इसमें करोड़ों रुपये का होगा निवेश
आपको बता दें इस लेनदेन के हिस्से के रूप में सिंगापुर एयरलाइन एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये भी निवेश करेगी. वहीं, इस विलय के बाद एयर इंडिया 218 एयरक्राफ्ट्स के साथ देश की प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन बन जाएगी. साथ ही, एयर इंडिया भारत की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन जाएगी.
ज्वाइंट वेंचर है विस्तारा
साल 2022, 27 जनवरी को टाटा संस ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Talace के जरिए एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. एयर इंडिया देश की प्रमुख एयरलाइन है, जो टाटा संस के स्वामित्व है. वहीं, बात अगर विस्तारा की करें तो ये अभी टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का ज्वाइंट वेंचर है. इसकी स्थापना साल 2013 में हुई थी. यह मिडिल ईस्ट, एशिया और यूरोप में अंतरराष्ट्रीय परिचालन के साथ भारत की प्रमुख फुल-सर्विस एयरलाइन है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!