नई दिल्ली | हवाई उड़ान भरने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि हिंदुस्तान की दिग्गज एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) यात्रियों को सस्ती दरों पर हवाई सफर करने का मौका दे रही है. कंपनी ने शुक्रवार यानि आज से ब्लैक फ्राइडे सेल का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत घरेलू उड़ानों पर बेस फेयर पर 20% तक और USA, यूरोप (UK सहित), आस्ट्रेलिया, साउथ वेस्ट एशिया और साउथ एशिया जैसे इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 12% तक की छूट का ऑफर दिया गया है.
96 घंटे की ब्लैक फ्राइडे सेल
एयर इंडिया ने बेस फेयर पर 20% तक की छूट देने के लिए 96 घंटे की ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत की है. स्पेशल सेल के तहत, अगले साल 30 जून तक की यात्रा के लिए बुकिंग 29 नवंबर की रात 12.01 बजे से 2 दिसंबर रात 11.59 तक खुली रहेगी. भारत, आस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका के लिए यह आफर 30 अक्टूबर 2025 तक की यात्रा पर उपलब्ध रहेगा.
यहां से कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी ने बताया है कि यह स्पेशल सेल एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और iOS- Android दोनों पर मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध है. कम लागत वाली एयरलाइन ने कहा कि ऑफर में सीटें सीमित हैं और कुछ ब्लैकआउट तारीखों के साथ पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर बेची जाएंगी.
मिलेगी ये भी छूट
एयर इंडिया ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्पेशल पेमेंट बेस्ड डिस्काउंट दे रहा है. UPI के जरिए भुगतान करने पर यात्री प्रोमो कोड UPIPROMO और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करने पर प्रोमो कोड NBPROMO का उपयोग करके घरेलू उड़ानों पर 400 रूपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 1200 रूपए की बचत कर सकते हैं.
यात्रियों को और ज्यादा बचत का लाभ देने के लिए एयर इंडिया ने सेल पीरियड के दौरान अपनी वेबसाइट या ऐप के जरिए की गई सभी बुकिंग के लिए कन्वीनियंस फीस को माफ कर दिया है. इससे घरेलू उड़ानों पर 399 रूपए और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 999 रूपए की अतिरिक्त बचत होगी.
स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन को राहत
स्टूडेंट्स और सीनियर सिटीजन को अलग से राहत देते हुए एयर इंडिया ने मौजूदा रियायतों को इस ऑफर के साथ जोड़कर और ज्यादा बचत का मौका दिया है. स्टूडेंट्स को बेस फेयर पर 25% तक और सीनियर सिटीजन को 50% तक की छूट का लाभ मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!