नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में प्रदुषण से हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. प्रदुषण के बढ़ते स्तर ने दिल्ली एनसीआर में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. राजधानी दिल्ली में तो कई तरह की पाबंदियां लगाई जा चुकी है लेकिन अब एनसीआर क्षेत्र में भी कई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.
प्रदुषण से निजात पाने को लेकर आज दिल्ली सरकार की तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब और यूपी के साथ एक बैठक हुई. दिल्ली सरकार ने इस बैठक में एनसीआर क्षेत्र में वर्क फ्राम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा और साथ ही कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी को रोकने व इंडस्ट्री को भी बंद करने की मांग की. दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण के बढ़ते स्तर से आमजन का सांस लेना दुभर हो रहा है, ऐसे में जरूरी है कि कुछ कड़े कदम उठाए जाएं.
वहीं इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हमने एनसीआर क्षेत्र में वर्क फ्राम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही एनसीआर एरिया में कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लगाने और इंडस्ट्रीज को भी बंद रखने की बात कही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!