दिल्ली और गुड़गांव के बीच जल्द उड़ती दिखाई देंगी एयर टैक्सी, 7 मिनट में पहुँच जाएँगे दिल्ली; पढ़े सबकुछ

नई दिल्ली | ट्रैफिक की समस्या से दिल्ली- गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वाले लोगों को जल्दी ही राहत मिलने वाली है, क्योंकि दिल्ली- गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी (Air Taxi) का संचालन शुरू करने की कवायद चल रही है. यह अनुमान लगाए जा रहे हैं एयर टैक्सी की शुरुआत हो जाने के बाद पीक आवर्स में सड़कों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल पाएगा.

E Air

अभी लगता है 2 से 3 घंटे का समय

गौरतलब है कि ट्रैफिक की वजह से कई बार अर्जेंट काम भी बीच में ही अटक जाते हैं. ऐसा कुछ नज़ारा दिल्ली से गुरुग्राम जाते वक्त भी देखा जा सकता है. आमतौर पर दिल्ली से गुरुग्राम का रास्ता एक घंटे का है, लेकिन ट्रैफिक के कारण इसमें दो से तीन घंटे भी लग जाते हैं. अगर आपका भी सफर दिल्ली से गुरुग्राम के बीच होता है, तो आज की खबर आपके लिए अहम होने वाली है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

7 मिनट में पहुँच पाएंगे दिल्ली से गुरुग्राम

एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की कंपनी आर्चर एविएशन द्वारा भारत में अगले दो सालों में ऑल इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस बनाने का प्लान किया जा रहा है, जिसके बाद आपको हवा में उड़ती हुई टैक्सियां देखने को मिल जाएंगी. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह एयर टैक्सियां दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक मात्र 7 मिनट में पहुंचा देंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

मिलेंगे ये फायदे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआती चरण में दिल्ली वासियों के लिए पहले 200 एयर टैक्सियां उपलब्ध करवाई जा सकती हैं. इन विमानों में 12 ‘रोटर’ लगे होंगे. यह देखने में कुछ हेलीकॉप्टर की तरह ही होगी, लेकिन यह हेलीकॉप्टर के मुकाबले कम आवाज करेंगी. इसे 2026 तक शुरू किया जा सकता है. इसमें यात्रा के दौरान पायलट के साथ चार यात्री यात्रा कर पाएंगे. इन एयर टैक्सी पर कुल 1 अरब डॉलर की लागत आने का अनुमान है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

भारतीय मुद्रा में यदि समझें तो यह लगभग 8,337 करोड रुपए होते हैं. एयर टैक्सी कम ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम होगी. इसमें सुरक्षा मानकों का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit