दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस, उड़ान से साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचना जरूरी

नई दिल्ली | मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज International Airport के बाद अब दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. विमानन कंपनियों द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि अब यात्रियों को एयरपोर्ट पर उड़ान के समय से साढ़े 3 घंटे पहले पहुंचना होगा. वहीं इसके साथ ही कंपनियों ने यात्रियों के बैग का वजन भी निर्धारित कर दिया है.

Airport

घरेलू विमानन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी Indigo ने गाइडलाइंस जारी कर कहा है कि दिसंबर माह में एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में चेक- इन और बोर्डिंग प्रकिया में अधिक समय लग रहा है. लिहाजा यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए आगाह किया जाता है कि वे बोर्डिंग समय से करीब साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

नई गाइडलाइंस जारी करने की वजह

बता दें कि दिसंबर माह में पहले क्रिसमस और फिर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग देश- विदेश की यात्रा पर निकलते हैं. इससे एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की आंशका को देखते हुए विमानन कंपनियों द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जरूरी है कि वे अपना वेब चेक इन पहले ही पूरा कर लें. लिहाजा यात्री जहाज उड़ान भरने के समय से साढ़े 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे ताकि चेक- इन प्रकिया जल्दी और सुचारू रूप से हो जाए.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

विमानन कंपनियों ने कहा है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए यात्री एयरपोर्ट पर सिर्फ 7 किलोग्राम वजन वाला हैंडबैग ही साथ लेकर आएं. इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि उनके हवाई जहाज से यात्रा करने वाले लोग IGI Airport के गेट संख्‍या 5 और 6 से आएं, क्‍योंकि कंपनी के ज्‍यादातर काउंटर इसी गेट के नजदीक हैं. बता दें कि पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को 14 गेट से एंट्री दी जाती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 16 कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit