नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने एक बार फिर से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर आमजन को महंगाई का झटका दिया है. अमूल ने फुल क्रीम दूध की कीमत में प्रति लीटर 3 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. जिसके बाद एक लीटर दूध का नया भाव 63 रुपए से बढ़कर 66 रुपए हो गया है. साल 2023 में अमूल कंपनी द्वारा पहली बार दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है.
इसके साथ ही, भैंस के दूध में भी प्रति लीटर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद नया रेट 65 रुपए की जगह 70 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि अमूल की ओर से सभी प्रकार के दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई है. आज से आमजन को अमूल दूध खरीदने के लिए अपनी जेब पहले से थोड़ी ढीली करनी होगी.
अमूल दूध की नई कीमतें
- अमूल ताजा 500 मिली – 27 रुपये
- अमूल ताजा एक लीटर – 54 रुपये
- अमूल ताजा दो लीटर – 108 रुपये
- अमूल ताजा 180 मिली – 10 रुपये
- अमूल गोल्ड 500 मिली – 33 रुपये
- अमूल गोल्ड एक लीटर – 66 रुपये
गाय और भैंस के दूध की नई कीमतें
- अमूल गाय का दूध 500 मिली – 28 रुपये
- अमूल गाय का दूध एक लीटर – 56 रुपये
- अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली – 35 रुपये
- अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर – 70 रुपये
- अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर – 420 रुपये
- अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये