दिल्ली मेट्रो में दिखेगा तकनीक का बेजोड़ नमूना, Phase- 4 में बिना ड्राइवर के दौड़ेगी ट्रेन

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. Phase- 4 के निर्माणधीन 3 कॉरिडोर के लिए आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में बनाई जा रही नई मेट्रो ट्रेनों में से पहली ट्रेन सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को सौंप दी गई है. इस ट्रेन को सड़क मार्ग के जरिए कंटेनर ट्रक से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. खास बात यह होगी कि Phase- 4 की नई ट्रेनें पूरी तरह बिना ड्राइवर के स्वचालित होंगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Delhi Metro

Phase- 4 में 65 किलोमीटर लंबा नेटवर्क

बता दें कि Phase- 4 में करीब 65 किलोमीटर लंबे नेटवर्क के तीन मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें जनकपुरी पश्चिम- आरके आश्रम, मौजपुर- मजलिस पार्क व तुगलकाबाद- एरोसिटी कॉरिडोर शामिल है. जनकपुरी पश्चिम- आरके आश्रम कॉरिडोर वर्तमान मजेंटा लाइन व मौजपुर- मजलिस पार्क कॉरिडोर पिंक लाइन की विस्तार परियोजना है. तुगलकाबाद- एरोसिटी कॉरिडोर की पहचान गोल्डन लाइन के रूप में होगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

52 ट्रेनों का दिया था कॉन्ट्रेक्ट

इन तीनों कॉरिडोर के लिए DMRC ने नवंबर 2022 में छह कोच की 52 मेट्रो ट्रेनें (312 कोच) खरीदने का कॉन्ट्रेक्ट दिया था. Make In India के तहत, इसी साल फरवरी महीने में श्री सिटी में इन ट्रेनों का निर्माण शुरू हुआ था. इन ट्रेनों की अधिकतम रफ़्तार 95 किलोमीटर और न्यूनतम 85 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अक्टूबर में पहुंचेगी पहली ट्रेन

पहली ट्रेन की चाभी मिलने पर DMRC प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने Phase- 4 की मेट्रो परियोजनाओं के लिए इसे महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि अक्टूबर में पहली ट्रेन के सभी छह कोच दिल्ली में पिंक लाइन के डिपो में पहुंच जाएंगे, जहां सभी 6 कोच को जोड़कर ट्रेन तैयार कर ट्रायल किया जाएगा, बाकी नई ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से दिल्ली पहुंचेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit