नई दिल्ली । इन दिनों इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह एक दिव्यांग शख्स का मॉडिफाइड रिक्शा चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इस व्यक्ति की मेहनत और आइडिया ने आनंद महिंद्रा को भी हैरत में डाल दिया. बता दे कि अब आनंद महिंद्रा अपने खास अंदाज में इस व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं.
इस व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं आनंद महिंद्रा
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी अनजान व्यक्ति के लिए आनंद महिंद्रा ने सैंटा की भूमिका निभाई हो. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जब मेहनती लोगों को न केवल आनंद महिंद्रा ने जनता से रूबरू करवाया, बल्कि अपने ही अंदाज में उनकी सहायता भी की. इस वीडियो को देखते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह जेंटलमैन शारीरिक चुनौतियों का सामना तो कर रहे हैं, लेकिन कुदरत ने उन्हें जो दिया है वह उससे ही खुश है और इसके लिए आभारी है. आनंद महिंद्रा उनकी मेहनत से इस हद तक प्रभावित हुए, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस व्यक्ति को जॉब ऑफर किया है. उन्होंने लोगों से इस व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने की गुजारिश की है. यह वीडियो करीब 1 मिनट 7 सेकंड का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति के हाथ पैर ना होने के बावजूद भी वह पूरे आत्मविश्वास से सड़क पर अपने मॉडिफाइड रिक्शा को चला रहा है.
Local authorities will sooner or later stop him from plying the vehicle since it flouts regulations. I’ll personally offer him a Bolero in exchange. His creation can be displayed at MahindraResearchValley to inspire us, since ‘resourcefulness’ means doing more with less resources https://t.co/mibZTGjMPp
— anand mahindra (@anandmahindra) December 22, 2021
बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली का है, लेकिन यह आदमी कौन है अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वीडियो पर ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि यह वीडियो आज मेरी टाइमलाइन पर मिला. यह नहीं पता कि यह कितना पुराना है और कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन से चकित हूं. जिसने न केवल अपनी शारीरिक चुनौतियों का सामना किया, बल्कि उसके पास जो कुछ है वह उसके लिए आभारी भी है.
Received this on my timeline today. Don’t know how old it is or where it’s from, but I’m awestruck by this gentleman who’s not just faced his disabilities but is GRATEFUL for what he has. Ram, can @Mahindralog_MLL make him a Business Associate for last mile delivery? pic.twitter.com/w3d63wEtvk
— anand mahindra (@anandmahindra) December 27, 2021
आनंद महिंद्रा इस व्यक्ति को लेकर वास्तव में बहुत गंभीर थे. शायद इसी वजह से उन्होंने ट्विटर पर महिंद्रा लोजिस्टिक्स को टैग किया और लिखा कि क्या वे इस शख्स को महिंद्रा के लास्ट मॉडल डिलीवरी प्रोजेक्ट में बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं. बता दें कि इस वीडियो की बात चल रही है तो वीडियो में व्यक्ति यह कहता हुआ सुना जा सकता है कि वह इस गाड़ी को 5 साल से चला रहा है उसके घर में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे भी हैं. उसके पिता बूढ़े हो चुके हैं. परिवार की देखभाल और खर्च चलाने के लिए वह इस गाड़ी को चलाते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!We’re proud to have team Skrap as our sustainability partner for #MahindraKabiraFestival2021 for the 4th time.
Thank you for making it a zero-waste festival and keeping it environmental-friendly.@MahindraRise pic.twitter.com/Es3BGcfyny— Mahindra Kabira Fest (@MahindraKabira) November 29, 2021