नई दिल्ली | जयपुर की टेरा एलिगेंस हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली दो बच्चों की मां अंजू (35) सोशल मीडिया पर दोस्त बने नसरल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. दो बच्चों के साथ भिवाड़ी में रह रहे पति को इसको खबर तक नहीं थी. वह 21 जुलाई से वाघा बॉर्डर से पैदल चलकर वीजा के आधार पर पाकिस्तान में दाखिल हुई. रविवार शाम को पति को खबर लगी. उसके कुछ ही देर बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पति के घर पहुंच गई.
जल्द आने की कहकर भागी अंजू
सोसायटी में करीब 4 साल से किराए के फ्लैट में रह रहे अंजू (35) के पति अरविंद कुमार ने बताया कि वह मूलतः खरपुरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है वर्ष 2005 से भिवाड़ी की कंपनी में नौकरी कर रहा है. उसने बताया कि अंजू 3- 4 दिन पहले घर से गोवा घूमने जाने की कहकर निकली थी. उसके बाद, फोन पर बातचीत हुई तो उसने जल्द लौटने की बात कही थी. पाकिस्तान जाने का पता रविवार शाम को लगा. इसके बाद, उनकी अंजू से बात हुई तब भी उसने जल्द वापस आने की बात कही.
दोनों करना चाहते हैं सगाई
बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अंजू के दोस्त नसरुल्ला ने दोनों के जल्द सगाई करने की बात कही है. अंजू वाघा बॉर्डर से लाहौर होते हुए पाक में अफगानिस्तान बॉर्डर से सटे दीर बाला शहर पहुंच गई है. वहां नसरुल्ला के घर रह रही है. यह इलाका खेवर पख्तूनवा में आता है, जहां पख्तून समुदाय रहता है. वहां के लोग भारतीय महिला अंजू के आने से काफी खुश हैं. लोग उसे तोहफे देने आ रहे हैं.
अंजू को मिली पूरी सुरक्षा
नसरूल्ला ने से भी कहा कि अंजू के मजहब से कोई दिक्कत नहीं है. वह सगाई के बाद भारत लौटकर नौकरी करेंगी. जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक ने अंजू के पहुंचने की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे एक महीने का वीजा मिला है. दस्तावेज वेध हैं. रविवार शाम नसरुल्लाह और अंजू से स्थानीय पुलिस थाने में औपचारिक पूछताछ की गई जो सभी विदेशियों के साथ होती है. उसे पूरी सुरक्षा दी है.
मीडिया से नहीं मिलना चाहती अंजू
अंजू मीडिया से नहीं मिलना चाहती. नसरुल्ला बताया कि चार साल पहले उसकी सोशल मीडिया पर अंजू से दोस्ती हुई थी. उसने कहा कि वह उससे प्यार करती है और उसके बगैर नहीं रह सकती. वायरल योजा एप्लीकेशन फार्म में विजिट के पर्पज के कॉलम में शादी के लिए पाकिस्तान आने की बात लिखी है. पाकिस्तान ने अंजू को 30 दिन का बीजा जारी किया है.
सीमा अवैध रूप से आई थी भारत
देश में कुछ दिनों से सुर्खियों में चल रहे सीमा हैदर और पाक गई अंजू के मामले में एक ही अंतर है. अंजू बीजा लेकर पाक गई है जबकि पाक महिला सीमा हैदर प्रेमी सचिन से मिलने अवैध तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर के चर्चाओं में बने रहने से अंजू की प्रेम कहानी भी चर्चाओं में आ गई. पाक मीडिया पर दिनभर से यही घटना चल रही है.
सोशल मीडिया पर रहती थी एक्टिव
अरविंद ने बताया कि अंजू सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. सहेली से बात करने का जिक्र करती और बताया कि सहेली पहले भिवाड़ी में ही काम करती थी. नसरुल्लाह (29) से मुलाकात हुई. वह पहले एक स्कूल में शिक्षक था. अब मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है. अंजू विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची. सोसायटी पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने व्हाट्सएप कॉल से अंजू से संपर्क किया.
अरविंद के मोबाइल चैट में वह अपने पति को जयपुर जाने और सभी को यही बताने के बारे में कह रही है. उसका पति उससे फोन पर बात नहीं करने का कारण पूछता है वह कहती है कि पहले ही बहुत टेंशन में हूं, बेटे से वीडियो कॉल पर बात नहीं की उसने परिवार से भी जाने के बाद बात नहीं की. अंजू की बहन ने बताया कि वही जल्द आ जाएगी.
दो बच्चों की मां, 16 साल पहले हुई थी शादी
अंजू का परिवार टेकनपुर ग्वालियर की रहने वाला है. वर्ष 2007 में जब वह भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर इलाके में रहता था तो चर्च के फादर ने उनकी मुलाकात कराई. इसके बाद शादी हुई. दो बच्चे हुए. बड़ी बेटी 12वीं पास कर चुकी है. बेटा 6-7 साल का है. करीब 4 साल से वो परिवार सहित टेरा एलिगेस सोसाइटी में रहता है. उनके साथ अंजू का भाई डेबिड थॉमस व उसकी पत्नी सुनीता भी रहती है.
दोनों जीजा- साले फिलहाल भिवाड़ी की एक ही कंपनी में नौकरी करते है. अंजू प्रोपटी डीलर के यहां नौकरी करने के बाद अब एक वाहन कंपनी में सिक्योरिटी का काम करती है. अंजू इंटर तक पढ़ी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!