नई दिल्ली | शारदीय नवरात्रों के शुभ अवसर पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी गई है. नवरात्रों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए माता वैष्णोदेवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. बता दें कि कटरा से पहले ही हेलीकॉप्टर सर्विस दी जा रही थी, लेकिन नवरात्रों के चलते अब जम्मू एयरपोर्ट से भी इसकी सेवा बढ़ा दी गई है. आइए डिटेल्स में जानते हैं कि आप इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
हेलिकॉप्टर हर दिन 3 उड़ानें भरेगा. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि, अभी तक इसके किराए को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह “हिमालय” और “ग्लोबल बिक्टा” कंपनी के हेलिकॉप्टर होंगे. हेलिकॉप्टर जम्मू एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जो सांझी छत के पंछी हेलिपैड पर जाकर लैंड करेगा. यहां से श्रद्धालु बेहद कम समय में माता वैष्णोदेवी मंदिर में आसानी से पहुंच सकेंगे.
इसके अलावा, बोर्ड ने भक्तों के लिए और भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसमें माता वैष्णो देवी की गुफा का डिजिटल दर्शन, स्काईवॉक फ्लाईओवर, भक्तो के लिए लॉकर्स और भी कई तरह के सुविधाएं दी जाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!