राजधानी दिल्ली में फ्री जैसी कीमतों पर मिलेगा ‘अपना घर’, आज से शुरू हुई बुकिंग; यहाँ जानें लोकेशन

नई दिल्ली | अगर आप भी अपना घर लेना चाहते हैं. इस सपने को पूरा करने में आर्थिक परिस्थितियों आड़े आ रही हैं, तो आज की खबर आपके लिए अहम होने वाली है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) द्वारा नई योजना को लांच किया गया है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर 25,000 फ्लैट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे. 14 नवंबर से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

House Ghar Flat

कम कीमत पर बेचे जाएंगे फ्लैट्स

DDA सस्ता घर आवास योजना 2024 के तहत, रोहिणी सेक्टर 34 एवं 35 में 250 से अधिक NIG फ्लैट केवल ₹12 लाख से 14.50 लाख रुपए के बीच की कीमत पर बेचे जाएंगे. द्वारका (मंगलापुरी) में 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेचे जाएंगे, जिनकी कीमत 32 लाख रुपए से 35 लाख रुपए निर्धारित की गई है. सबसे ज्यादा 1,800 से अधिक फ्लैट नरेला सेक्टर ए1 और ए4 में बेचे जाएंगे. इन ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 18 से 20 लाख रुपए निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, दिल्ली जाने वाली 6 ईएमयू ट्रेनें हुई रद्द

यहाँ भी बेचे जाएंगे फ्लैट्स

केवल 11.5 लाख रुपए की कीमत के अतिरिक्त फ्लैट्स नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रामगढ़ कॉलोनी में भी बेचे जाएंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा इसके पहले चरण के तहत भी फ्लैट्स की बुकिंग की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit