14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील वापस, मंत्रालय के दबाव में झुका विभाग

नई दिल्ली | देश के पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी के लिए की गई अपनी ‘काउ हग डे’ अपील को वापस ले लिया है. बोर्ड ने अपील करते हुए कहा था कि इस दिन वेलेंटाइन डे की बजाय “काउ हग डे” मनाया जाए यानि कि गायों को गले लगाया जाए. मोदी सरकार के आदेश के बाद बोर्ड ने अपना फैसला वापस ले लिया.

cow gaay

हालांकि, भारत में कुछ धार्मिक और सांस्कृतिक संगठन वेलेंटाइन डे मनाने का जोरदार विरोध करते रहते हैं. इन संगठनों का कहना है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की जगह कोई और दिन मनाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

यह पहली बार हुआ है कि किसी सरकारी संगठन द्वारा इस तरह की अपील की गई. इसे लेकर विवाद छिड़ गया है और लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह- तरह के मीमस बनाकर इस अपील पर मजाक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस दवाब के बाद ही इस आदेश को वापस लिया गया है. बोर्ड सचिव एसके दत्ता ने नोटिस जारी कर कहा है कि डेयरी एवं पशु पालन मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद पशु पालन विभाग “काउ हग डे” मनाने की अपील वापस लेता है.

पशु कल्याण बोर्ड की ओर से पहली बार इस तरह की अपील की गई थी लेकिन इसको लेकर दुनिया भर में बहस छिड़ गई है. दुनिया भर की मीडिया में चर्चा के बाद बोर्ड को इस अपील को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. विपक्षी दलों ने भी वेलेंटाइन डे मनाने की जगह काउ हग डे मनाने को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हग डे यदि मनाना ही है तो स्पर्श दिवस नाम रखना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit