दिल्ली- NCR के 15 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, मिलेगी हाईटेक सुविधाए; यहाँ देखे लिस्ट

नई दिल्ली | भारत सरकार अमृत भारत योजना के तहत, देशभर के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है. इसी कड़ी में Delhi- NCR के 15 रेलवे स्टेशनों की सूरत भी बदलने वाली है. भारतीय रेलवे ने नरेला, सब्जी मंडी, मोदी नगर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, शामली, सोनीपत, पटौदी रोड, मनसा, नरवाना, रोहतक, जींद, बहादुरगढ़ और गोहना रेलवे स्टेशनों को भी कई सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इन स्टेशनों पर 12 फीट चौड़ा एफओबी भी बनाया जाएगा और प्लेटफॉर्मों का भी सुधार किया जाएगा. गतिशक्ति विभाग की देखरेख में इन स्टेशनों के सुधार का काम शुरू हो चुका है.

Railway Station

इन स्टेशनों की तरह चमकेंगे ये स्टेशन

दिल्ली- एनसीआर के ये 15 स्टेशन भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरह चमकते नजर आएंगे. अधिकारियों के मुताबिक, अगले साल फरवरी माह तक इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं का काम शुरू हो जाएगा. रेल मंत्रालय देश के सभी रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और सुविधाजनक बना रहा है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

जल्द बदलेगी सभी स्टेशनों की सूरत

रेल मंत्रालय ने सभी मंडलों से 15 रेलवे स्टेशनों के नाम मांगे थे. दिल्ली मंडल ने इन 15 स्टेशनों के नाम सुझाए थे. अब राजधानी के दो स्टेशनों सब्जी मंडी और नरेला पर प्लेटफॉर्म को और खूबसूरत बनाया जाएगा. स्टेशन के अंदर साफ- सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. विकलांग यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही, आम यात्रियों के लिए कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

स्टेशनों पर ये सुविधाएं होंगी मौजूद

भारतीय रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को धूप से परेशानी न हो. इसके लिए प्लेटफॉर्म पर टिन शेड लगाए जाएंगे. साथ ही, इन स्टेशनों पर यात्रियों के चलने के लिए पहले की तुलना में दोगुना चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा. बता दें कि पहले छोटे स्टेशनों पर एफओबी की चौड़ाई 6 फीट रखी जाती थी जो अमृत भारत योजना के तहत 12 फीट होगी. इससे यात्रियों को चलते समय भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

स्टेशनों को हाईटेक बनाना चाहता है रेलवे

देश के कई रेलवे स्टेशनों को एकदम हाईटेक बनाने का काम चल रहा है. रेलवे की कोशिश देश में भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. यह योजना पहले देश के बड़े शहरों और मेट्रो शहरों में शुरू की गई थी लेकिन, अब यह रेलवे स्टेशनों से सटे शहरों में भी जारी है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पिछले साल ही रेलवे ने गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का काम शुरू किया था. रेलवे अगले कुछ सालों में दिल्ली- एनसीआर के उन शहरों के स्टेशनों को बेहतर तरीके से विकसित करेगा, जहां बड़ी संख्या में यात्रियों का आना- जाना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit