दिल्ली में आएगी नौकरियों की बहार, सिक्योरिटी गार्ड और सफाईकर्मियों के साढ़े 6 हजार पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Delhi Govt) ने नगर निगम की बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं. सदन ने स्कूलों, स्टेडियमों, विज्ञान केंद्रों और सभागारों में 2,949 सुरक्षा गार्ड और 3,640 सफाई कर्मचारियों की भर्ती सहित 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. सीएम केजरीवाल ने एमसीडी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HOME GUARD

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि निगम में सिक्योरिटी गार्ड और सफाईकर्मियों की 6,589 नई नौकरियों का प्रस्ताव पारित किया गया है. निगम के स्कूलों में अब साफ- सफाई के लिए अलग से सफाईकर्मी होंगे और सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड होंगे. उन्होंने कहा कि हम नगर निगम में भी शिक्षा को भी प्राथमिकता के आधार पर लेकर काम कर रहे हैं. इस फैसले से बहुत से लोगों को नौकरी मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

हंगामे के बीच पास किए गए प्रस्ताव

दिल्ली एमसीडी की बैठक में 23 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे. पार्षदों के हंगामे के बीच महापौर डॉ शैली ओबरॉय ने 23 में से 18 प्रस्ताव पास किए. साथ ही, 3 प्रस्ताव टाले गए और 2 वापस भेजे गए. इन प्रस्ताव के तहत, निगम के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी. इसमें अकुशल, अर्द्ध- कुशल और कुशल कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन बढ़ेगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अकुशल कर्मचारियों का वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये, अर्द्ध- कुशल कर्मचारियों का वेतन 18,499 से बढ़कर 18,993 रुपये और कुशल कर्मचारियों का वेतन 20,357 से बढ़कर 20,903 रूपए हो जाएगा. इसके साथ ही, निगम के पर्यवेक्षी स्टाफ और लिपिक कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit