1 जनवरी से 45 दिनों तक बंद रहेगा आश्रम फ्लाईओवर, दिल्ली से नोएडा जानें वाले इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक जरुरी खबर है. बता दें कि दक्षिण दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर को 45 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर को डेढ़ महीने के लिए बंद किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ जो सड़कें हैं वो खुली रहेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

flyover bridge pul highway

ऐसे में फ्लाईओवर बंद होने की सूरत में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को जाम की समस्या से वाहन चालकों को बचाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. लोगों को जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई जगहों पर साइन बोर्ड लगाएगी और डायवर्सन करेगी ताकि ज्यादा परेशानी न हो.

ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों को सलाह दी गई है कि आउटर रिंग रोड, DND, आश्रम से निकलने वाले दोनों रास्ते और मथुरा रोड़ पर ट्रैफिक डायवर्जन रहने से दिक्कत आ सकती है. इससे बचने के लिए आप बारापुला या कालिंदी कुंज सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

आश्रम फ्लाईओवर को बढ़ाकर DND से जोड़ दिया जाएगा, जिससे फ्लाई ओवर उतरते ही जो जाम लगता है उससे लोगों को राहत मिल सके. इसी के चलते करीब 1.42 किमी लंबा फ्लाईओवर आगे बनाया जा रहा है. इससे पहले आश्रम फ्लाईओवर को 25 दिसंबर से बंद करने की योजना बनाई गई थी लेकिन बाद में इसे 1 जनवरी 2023 से बंद करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit