अलर्ट: PNB बैंक ग्राहक 1 फ़रवरी से नहीं निकाल पाएंगे ATM से पैसे, जाने क्यों

नई दिल्ली । आजकल लगभग सभी बैंकों के एटीएम में धोखाधड़ी के मामले आमतौर पर देखने को मिल ही जाते हैं. ग्राहकों को कई बार भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ जाता है. एटीएम दो तरह के होते हैं:- ईएमवी एटीएम और नॉन ईएमवी एटीएम. ग्राहकों के साथ पैसे को लेनदेन की धोखाधड़ी मुख्य रूप से नॉन ईएमवी एटीएम का इस्तेमाल करने पर होती है. इसलिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB)  ने अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Punjab National Bank PNB Bank

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने उठाया यह बड़ा कदम

फरवरी से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहक गैर ई.एम.वी. ए.टी.एम. मशीनों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. पी.एन.बी. ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया है. नॉन ई.एम.वी. ए.टी.एम. या गैर ई.एम.वी. ए.टी.एम. वो होते हैं जिनमें ए.टी.एम. या डैबिट कार्ड का इस्तेमाल लेन-देन के दौरान नहीं किया जाता इसे बस आपको शुरुआत में एक बार स्वैप करना होता है. इन मशीनों में कार्ड को मैगनैटिक पट्टी के जरिए पढ़ा जाता है. जबकि ई.एम.वी. मशीन में कार्ड कुछ सैकेंड के लिए लॉक हो जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit