नई दिल्ली । अगर आपको बैंक से संबंधित कोई कार्य है तो,उसे जरूर निपटा लें, अन्यथा आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. इसके पिछे की वजह बैंकों का छः दिन बंद (Bank Holidays) होना है. दरअसल अप्रैल के महीने में एक के बाद एक लगातार छह दिनों तक की छुट्टी है.
दरअसल देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहार ऐसे हैं,जिनको राज्य के हिसाब से अलग-अलग महत्व दिया जाता है. इसी के अनुसार आरबीआई ने अप्रैल महीने में बैंकों को 9 दिन का अवकाश घोषित किया है. लेकिन इसमें सभी बैंकों की छुट्टी उनके राज्यों में जोर-शोर से मनाएं जाने वाले त्यौहारों पर ही है. इसकी सूची इस प्रकार से है-
दिनांक – त्यौहार
- 13 अप्रैल 2021- उगाड़ी, तेलुगू न्यू ईयर,बोहाग बिहू,बैशाखी,बिजु फेस्टिवल
- 14 अप्रैल 2021- डॉ अंबेडकर जयंती
- 15 अप्रैल 2021- हिमाचल डे,विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
- 16 अप्रैल 2021- बोहाग बिहू
- 18 अप्रैल 2021- रविवार के चलते देशभर के बैंकों की छुट्टी
- 21 अप्रैल 2021- राम नवमी और गरिया पूजा
- 24 अप्रैल 2021- आखिरी शनिवार , बैंक बंद रहेंगे
- 25 अप्रैल 2021- रविवार