आयुष्मान कार्ड धारकों की हुई मौज, अब हो पाएगा ज्यादा बीमारियों का इलाज; इसी महीने हो सकती है लागू

नई दिल्ली | आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) धारकों के लिए अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा जो व्यक्ति 70 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के हैं, उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे में लाने का ऐलान किया जा चुका है. इस विषय में आयुष्मान योजना का संचालन करने वाला निकाय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा विचार किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

Aayushmaan Bharat Yojana

6 करोड़ सीनियर सिटीजन होंगे कवर

इस योजना के अमलीजामा पहना देने के बाद पात्र बुजुर्ग ज्यादा बीमारियों का फ्री इलाज रजिस्टर्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में करवा पाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने इस योजना के बारे में ऐलान कर चुके हैं. सरकार के इस फैसले के बाद लगभग 6 करोड़ सीनियर सिटीजन और करीब 4.5 करोड़ पात्र परिवारों को इससे सीधा फायदा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

इस महीने की जा सकती है लागू

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस माह के अंत तक यह विस्तारित योजना लागू की जा सकती है. फिलहाल, स्वास्थ्य लाभ पैकेज पर निर्णय लेने वाली समिति यह विचार कर रही है कि कौन से स्वास्थ्य पैकेज को आयुष्मान योजना में जोड़ा जा सकता है. वर्तमान में आयुष्मान कार्ड धारकों को सालाना ₹5,00,000 के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी प्रदेशों में यह लागू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit