नई दिल्ली | अगर आप भी खाटूश्याम जी (Khatu Shyam) के भक्त हैं और शीश के दानी के दर्शनों के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो आज की खबर आपके लिए अहम हो सकती है. दरअसल, श्याम जी के मंदिर के कपाट बंद होने जा रहे हैं. इस संबंध में मंदिर कमेटी की तरफ से आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है. इसमें कमेटी द्वारा मंदिर के कपाट बंद किए जाने के कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.
इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
बता दें की हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए मंदिर आते है. दूर दराज से आने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व उन्हें पूर्व सूचना देते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों से अपील करते हुए कहा गया है कि दिनांक 10 जून को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा व तिलक के कारण मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.
इसलिए 9 जून 2024 को रात 10 बजे से 10 जून 2024 शाम 5 बजे तक श्याम प्रभु के दर्शन आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे. कमेटी द्वारा अपील की गई है कि श्रद्धालु इस अवधि के उपरांत ही दर्शनों के लिए आए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!