विनेश फोगाट के संन्यास पर बजरंग पूनिया ने कह दी बड़ी बात, यहाँ पढ़े क्या कुछ कहा?

नई दिल्ली | पेरिस ओलम्पिक (Paris Olympic) में कुश्ती इवेंट में 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में धमाकेदार एंट्री करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. इस तमाम घटनाक्रम के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. उनके इस फैसले पर कई बड़े सेलिब्रिटी समेत हजारों लोगों ने निराशा जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

Vinesh Phogat Bajrang Punia

बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया आई सामने

विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने के फैसले पर ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने X पर लिखा, ‘ विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया है, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप भारत की बेटी के साथ-साथ हिंदुस्तान का अभिमान भी हो.’

जानिए क्या कहता है नियम?

आपको बता दें कि ओलंपिक, एशियाई खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप के लिए किसी भी पहलवान को एक ग्राम की भी छूट नहीं मिलती है. ओलंपिक खेलों में प्रतियोगिता दो दिनों में आयोजित की जाती है और दोनों दिनों में प्रतिस्पर्धी पहलवानों को वजन जांच से गुजरना पड़ता है. प्रतियोगिता के पहले दिन पहलवान को अपना ‘सिंगलेट’ (कुश्ती परिधान) पहनना होता है और 30 मिनट की अवधि में कई बार अपना वजन मापना होता है.

यह भी पढ़े -  TRAI Rule Change: 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे TRAI के नए नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक

स्वर्ण पदक, कांस्य पदक के प्ले- ऑफ और रेपेचेज मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करने वालों को दूसरे दिन फिर से वजन करने के लिए आना होता है, लेकिन दूसरे दिन प्रतियोगिता की सुबह वजन करने के लिए केवल 15 मिनट का समय होता है. यहीं पर विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. 15 मिनट की अवधि समाप्त होने के बाद विनेश की पदक की उम्मीदें खत्म हो गईं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit