नई दिल्ली | दिवाली के मौके पर लोगों को पटाखे नहीं मिलेंगे. दरअसल, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के खतरे से लोगों को बचाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है. जिससे लोगों की जान बचाई जा सके.
इस बार दिल्ली में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री/डिलीवरी पर भी रोक रहेगी. यह प्रतिबंध एक जनवरी 2023 तक लागू रहेगा. प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी.
ठंड से निपटने के लिए कार्ययोजना पर जोर
शीतकालीन कार्य योजना को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक सरकार द्वारा तैयार किए गए 15 फोकस बिंदुओं पर करीब 30 विभागों को विस्तृत योजना तैयार करने का कार्य दिया गया है. सभी विभागों से 15 सितंबर तक रिपोर्ट लेकर विस्तृत शीतकालीन कार्य योजना तैयार करने के निर्देश पर्यावरण विभाग को दिए गए हैं.
दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) September 7, 2022
बता दें कि पटाखों की वजह से दिल्ली में हमेशा वातावरण प्रदूषित हो जाता है जिस वजह से सांस लेने में भी कई दिक्कतें आती है. दिल्ली में वैसे भी प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहता है. इसी को देखते हुए फिर से दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध वाले आदेश को आगे तक जारी रखा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!