नई दिल्ली | देशभर के लोगों को बैंक बंद होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज से 4 दिन यानी 28 से 31 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे. 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. इससे पहले 28 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लोगों को दिक्कत होना लाजमी है. हालांकि, इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जारी रहेंगी. इससे लोगों को पैसा का लेन- देन करने में सुविधा रहेगी.
दो दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी
हड़ताल को लेकर देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि 30-31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की बुलाई गई दो दिनों की हड़ताल से उनकी ब्रांच में कामकार पर असर पड़ सकता है. बैंक कर्मचारियों की ये हड़ताल पूरे देश की बैंक ब्रांच के कर्मचारी शामिल होने वाले हैं. बेहतर होगा कि ग्राहक पहले ही अपना ब्रांच से जुड़ा काम निपटा लें.
पूरे देश में रहेगी हड़ताल
SBI ने कहा कि हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) ने जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने यूएफबीयू के साथ जुड़ी एसोसिएशन यानी एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए आदि ने हड़ताल का नोटिस जारी किया है. बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांग मनवाने के लिए 30 और 31 जनवरी 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
बैंक कर्मचारियों की हैं 5 मांगें
AIBEA के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. पहली बैंकिंग वर्किंग कल्चर में सुधार, बैंकिंग पेंशन को अपडेट किया जाए, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को खत्म किया जाए, वेतन को रिवाइज किया जाए और सभी काडर में भर्तियां की जाए.
ATM भी हो सकते हैं खाली
शनिवार से लेकर मंगलावर तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके चलते लोग पैसा निकालने के लिए ATM पर आश्रिज हो जाएंगे. ऐसे में ATM से कैश निकालना भी प्रभावित हो सकता है इसलिए लोगों को पहले ही सचेत रहना होगा ताकि हड़ताल की वजह से कोई परेशानी ना खड़ी हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!