Bank Holidays: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली, Bank Holidays | जून महीने में आज से नया सप्ताह शुरू हो गया है. इस महीने से केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं में बदलाव के नियम लागू होते हैं. महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की गई थी उसके मुताबिक जून में बैंक 12 दिन बंद रहने वाले थे लेकिन अब बचे हुए जून में 9 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेगी. अगर आप भी इस महीने किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Bank Image

जून महीने में कुल मिलाकर चार रविवार और दो शनिवार पड़ रहे हैं. चूंकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, लिहाजा सिर्फ रविवार और शनिवार की ही 6 छुट्टियां मिलेंगी. इस महीने अब 11 जून को दूसरा शनिवार, 12 जून को रविवार, 19 जून को फिर रविवार, 25 जून को चौथा शनिवार और 26 जून को फिर रविवार की छुट्टियां रहेंगी.

बाकी छुट्टियां

• 14 जून को संत गुरु कबीर की जयंती के मौके पर हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में छुट्टियां रहेंगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

• 15 जून को राजा संक्रांति और गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन है. इस कारण ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

• 22 जून को खारची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.

• 30 जून को भी रेमना नी त्‍योहार की वजह से सिर्फ मिजोरम में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ बचे हुए साप्ताहिक अवकाश रहेंगे.

राज्यों के हिसाब से भी छुटियां

रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की सूची सभी राज्‍यों के सभी बैंकों पर समान रूप से लागू होती है. पर कुछ छुट्टियां विशेष तौर पर एक या एक से अधिक राज्‍यों में ही लागू होती हैं. इस बार भी कई राज्‍यों में विशेष अवसर की छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में उस राज्‍य को छोड़कर अन्‍य जगह बैंक खुले रहेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अगर आपको आगे भी बैंक छुट्टियों की जानकारी चाहिए तो आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी लिस्‍ट देख सकते हैं. https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर आपको हर महीने और हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit