बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, 12 अगस्त से लागू हो जाएगी बढ़ी हुई MCLR दरें

नई दिल्ली | अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा (BOB) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से MCLR दरों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि बैंक की तरफ से 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के पीरियड के लिए अपनी लेंडिंग रेट में 5 बेसिक प्वाइंट तक की वृद्धि कर दी गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि नई बढ़ी हुई दरें 12 अगस्त 2024 से लागू हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Bank of Baroda Supervisor Recruitment 2021

BOB ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

MCLR यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट में वृद्धि होने की वजह से कर्जदारों के लिए EMI में भी वृद्धि होने वाली है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से 9 अगस्त को अपनी रेगुलेटरी फीलिंग में जानकारी दी गई कि मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट की समीक्षा की गई है और 12 अगस्त से बढ़ी हुई दरों को भी लागू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि 3 महीने की एमसीएलआर को 8.45% से बढ़ाकर 8.50% कर दिया है. वहीं, 6 महीने की एमसीएलआर को 8.70% से बढ़कर 8.75% और बेंचमार्क 1 साल की एमसीएलआर को 8.90% से बढ़ाकर 8.95% कर दिया जाएगा.

इन दरों में नहीं हुआ बदलाव

एक बेसिस प्वाइंट प्रतिशत का 100वां हिस्सा होता है, जिसका मतलब है कि यह बढ़ोतरी छोटे अंतराल में बड़े प्रभाव भी डाल सकती है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.15% और 1 महीने के एमसीएलआर को 8.35% पर अपरिवर्तित ही रखा है, यथार्थ इसमें किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया है. साल 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से MCLR को पेश किया गया था. बैंक इस दर से कम दर पर लोन नहीं दे सकते. जब बैंक लोन दरो को तय करते हैं, तो वह एमसीएलआर का ही इस्तेमाल करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit