नई दिल्ली | बढ़ती महंगाई के दौर में अब नए साल के दूसरे महीने से बैंकिंग से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, खाताधारकों को अब कुछ सुविधाओं के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. बता दें कि बैंकों द्वारा सेवा शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके साथ ही सभी सुविधाओं की नई दरें भी जारी कर दी है. इसका सीधा प्रभाव बैंकिंग की कुछ प्रमुख सेवाओं पर पड़ेगा. इस खबर को पूरा पढ़कर जानिए किन बैंकिंग सुविधाओं की दरों में वृद्धि हुई है.
ये बैंकिंग सुविधाएं होगी अब महंगी
बैंकों द्वारा जारी की गई सर्विस चार्ज की नई दरों के अनुसार अब सामान्य बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, एमएमएमई, एग्रीकल्चर बैंकिंग समेत सभी बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से पासबुक प्रिंट कराने से लेकर चेक बुक इशू कराने, स्टॉप पेमेंट, डिमांड ड्राफ्ट बनवाने से लेकर हस्ताक्षर वेरिफिकेशन तक समेत सुविधाएं महंगी हो जाएगी. बता दें कि यह नई दरें 1 फरवरी से लागू हो जाएगी. जिसको लेकर बैंक प्रबंधन ने बैंक की सभी शाखाओं को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है.
नई दरों से ये बदलाव होंगे लागू
बता दें कि दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है कि नई दरों के फल स्वरुप फरवरी कि 1 तारीख से खाताधारकों 25 चेक निशुल्क दिए जाएंगे. इससे ज्यादा चेक लेने पर प्रति चेक ₹4 देने होंगे. इसके विपरीत चालू खाता धारक को वित्तीय वर्ष में पहली 50 चेक भी निशुल्क दी जाएगी. बता दें कि पासबुक सभी प्रकार के खाताधारकों के लिए बिल्कुल मुफ्त रहेगी डुप्लीकेट पास के लिए बचत खाता धारकों को ₹100 चालू खाता धारकों को ₹300 देने होंगे इसके साथ स्टॉप पेमेंट के लिए बचत खाता धारक को ₹200 और अधिकतम ₹500 चेक की सीमा के अनुसार देने होंगे.
बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक दौलत भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि नई दरों के संदर्भ में सभी शाखाओं को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी नई दरें 1 फरवरी से लागू होगी. जिसके फलस्वरूप कुछ बैंकिंग सुविधाएं महंगी भी हो गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!