नई दिल्ली | बैंकिंग सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत बैंक से लोन लेना अब और भी आसान हो जाएगा. दरअसल, वित्त मंत्री ने बैंकों को सुझाव देते हुए बैंकिंग सिस्टम के बारे में कुछ जरूरी बयान दिए हैं. उन्होंने बैंकों को आदेश देते हुए कहा है कि, सभी बैंक ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए बैंकिंग सिस्टम को और आसान बनाएं ताकि ग्राहकों के लिए लोन लेने की प्रक्रिया और आसान बन सके. इससे ज्यादा से ज्यादा लोग बैंक के साथ जुड़ पाएंगे.
वित्त मंत्री ने दिया सुझाव
दरअसल, कुछ दिनों पहले उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें बैंकों को सुझाव देते हुए सीतारमण ने कहा था कि, लोन देने के मानकों को और बेहतर करने की जरूरत है ताकि आम लोगों के लिए लोन लेना आसान हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सके. वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचेगा.
बैंक ना लें कोई जोखिम
इस बैठक में सीतारमण ने कहा कि, ”बैंकों को अधिक से अधिक ग्राहक अनुकूल बनने की अवश्यकता है, लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आपको किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना है.” वित्त मंत्री के इस सुझाव पर SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि, ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए बैंक डिजिटलीकरण को और बढ़ावा दे रही है, जिससे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!