अक्टूबर में बैंक में 21 दिन नहीं होगा कामकाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली | अक्टूबर माह शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं. अगर आपका अक्टूबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको इस महीने में पड़ने वाली बैंक छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए. इस महीने दिवाली, नवरात्रि और दशहरा समेत अन्य त्योहारों के चलते अलग-अलग जगहों पर कुल 21 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. हम आपको अक्टूबर के बैंक हॉलिडे लिस्ट बता रहे हैं.

Bank Image

22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद

22 से 24 अक्टूबर तक बैंक बंद रहने तक हर जगह बैंक बंद रहेंगे. 22 रविवार और 23 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे जबकि 24 अक्टूबर को दिवाली के कारण गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर सभी जगहों पर बैंक नहीं चल सकेंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

गंगटोक में 4 से 9 अक्टूबर तक बैंक बंद

4 से 9 अक्टूबर तक गंगटोक में बैंक लगातार 6 दिनों तक काम नहीं करेंगे. दुर्गा पूजा, दशहरा (महानवमी) के कारण 4 और 5 तारीख और दुर्गा पूजा के कारण 5-6 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 8 दूसरा शनिवार और 9 रविवार है. ऐसे में यहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अक्टूबर बैंक अवकाश सूची

दिनांक बंद करने का कारण कहां रहेगा बंद

1. गंगटोक बैंकों में खातों का अर्धवार्षिक समापन अवकाश

2. रविवार और गांधी जयंती हर जगह छुट्टी

3. दुर्गा पूजा (महा अष्टमी)

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और त्रांची

4. दुर्गा पूजा / दशहरा (महानवमी) / आयुध पूजा / श्रीमंत शंकरदेव का जन्मदिन

यहां बंद – अगरतला, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और विरुवनंतपुर

5. दुर्गा पूजा / दशहरा (विजय दशमी) / श्रीमंत शंकरदेव का जन्मदिन हर जगह

6. दुर्गा पूजा (दशई) गंगटोक

7. दुर्गा पूजा (दशई) गंगटोक

8. दूसरे शनिवार की छुट्टी और मिलाद-ए-शरीफ / ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) सभी जगह

9.रविवार हर जगह

13. करवा चौथ शिमला

14. ईद-ए-मिलाद-उल-नबीज के जन्मदिन के बाद का शुक्रवार जम्मू और श्रीनगर

16. रविवार हर जगह

18. कटि बिहु गुवाहाटी

22. चौथा शनिवार हर जगह

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

23. रविवार हर जगह

24. काली पूजा / दीपावली / दीवाली (लक्ष्मी पूजा / नरक चतुर्दशी)

गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर सभी जगह

25. लक्ष्मी पूजा / दीपावली / गोवर्धन पूजा

गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर

26. गोवर्धन पूजा / विक्रम संवत नव वर्ष दिवस / भाई बिज / भाई दूज / दीपावली (बाली प्रतिपदा) / लक्ष्मी पूजा / प्रवेश दिवस

अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलोर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई नागपुर शिमला और श्रीनगर

27. गंगटोक, इंफाल, कानपुर और भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकौबा

लखनऊ, गंगटोक, कानपुर

30. रविवार हर जगह

31. सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन / सूर्य अषष्ठी डाला छठ (सुबह की सुबह) / छठ पूजा

अहमदाबाद, पटना और रांची

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit