Bank Holidays: बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटाएं जल्द, अप्रैल में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, Bank Holidays | मार्च महीने की समाप्ति में अब महज कुछ ही दिन शेष बचे है. इसके बाद, अप्रैल माह शुरू हो जाएगा और इस महीने की पहली तारीख को कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं, बैंकों ने भी अप्रैल माह में आने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम हैं तो इस लिस्ट पर एक बार नजर डालें.

Bank Image

कुल 15 दिन रहेगी छुट्टियां

बैंकिंग हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों को मिलाकर अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में संभव हो सकें तो आप इसी महीने बैंकिंग से जुड़े छोटे- मोटे काम को निपटा लें या फिर अप्रैल महीने की छुट्टियों के हिसाब से बैंक जाने की योजना बनाएं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 अप्रैल (शनिवार)- वार्षिक खाते बंद होने के कारण (मिजोरम, चंडीगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) बैंक बंद रहेंगे.
  • 4 अप्रैल (मंगलवार)- महावीर जयंती के अवसर पर (गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, लखनऊ, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में) बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 अप्रैल (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के मौके पर हैदराबाद में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 7 अप्रैल (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे के अवसर पर (त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर को छोड़कर अधिकांश राज्यों में) बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 14 अप्रैल (शुक्रवार)- डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती/ बोहाग बिहू/ चिराओबा/ वैसाखी/ बैसाखी/ तमिल नव वर्ष दिवस/ महा बिसुभा संक्रांति/ बीजू महोत्सव/ बिसू महोत्सव पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 अप्रैल (शनिवार)- विशु/ बोहाग बिहू/ हिमाचल दिवस/ बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्ष) के मौके पर (त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल, हिमाचल प्रदेश में) बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अप्रैल (मंगलवार)- शब-ए-कद्र- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 अप्रैल (शुक्रवार)- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/ गरिया पूजा/ जुमत-उल-विदा के मौके पर (त्रिपुरा, जम्मू- श्रीनगर और केरल में) बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 अप्रैल (शनिवार)- रमजान ईद (ईद-उल-फितर) और चौथे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit